Friday, September 11

हमीरपुर में 19 नए कोरोना संक्रमित ,17 मरीज़ ठीक हुए

हमीरपुर 11 सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में कल देर रात 19 नए कोरोना संक्रमित मामले आये हैं और एक बुजुर्ग महिला(95) सहित 17 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमितों में धनेटा के गांव भदरूं की बच्ची (10) और एक वर्षीय(45) नादौन के गांव जसोह का वरिष्ठ नागरिक(72)  एक बच्चा (13) , बड़सर के खरोटा की महिला (43), एक बच्ची (14) एक बुजुर्ग(85)  बड़सर के चंबेह में एक वरिष्ठ नागरिक (67) और एक बच्ची(5) शामिल है।
    हमीरपुर के वार्ड नंबर एक कृष्णानगर में मोहाली से लौटा व्यक्ति(37) धनेटा के गांव बाग सलेतर में उत्तराखंड से लौटा युवक(23), भोरंज के गांव बढार में छत्तीसगढ़ से लौटा व्यक्ति(56) जालंधर से आया बारीं मंदिर क्षेत्र के गांव महरे का व्यक्ति(32) और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में एक महिला(35) गांव मैहरे में राजस्थान से आए युवक(25) , (28) और महिला (35) गोरखपुर से लौटा युवक (27) अंब के गांव समैला में राजस्थान से आई युवती (26) कोरोना संक्रमित पायी गयी ।
    उन्होंने बताया कि ठीक हुए मरीज़ों में पनसाई की  बुजुर्ग महिला (95), एक व्यक्ति (38 ) एक बुजुर्ग महिला (60,) सुजानपुर का व्यक्ति (38),  बड़सर के गांव बकरोह का युवक (26) गांव भकरेड़ी के पांच लोग एक युवक (29) महिला(37) एक किशोर (18) एक  व्यक्ति(56) और एक बच्चा ( 11) गांव झिरालड़ी का व्यक्ति(36), गांव सम्मू ताल का युवक (22) गांव जगरियाल का युवक (25) और  हमीरपुर के व्यवसायी के कामगार(19)  गांव बलोखर की  महिला(50), लंबलू महिला(32) और विकासनगर दड़ूही की महिला(54)शामिल है।    

No comments:

Post a Comment