Friday, September 11

परौर में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

कांगड़ा,11सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में काँगड़ा जिला के उपमंडल पालमपुर के पास परौर में कल न्यूगल पुल पर जीप -मोटरसाईकल की  भिड़त में  एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक की पहचान हराबाग( जोगिन्दरनगर) निवासी मोहित अवस्थी (31) के रूप में हुयी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।युवक की दो साल पहले शादी हुयी थी ,उसका दस माह का बच्चा भी है ।     
     थाना प्रभारी रमेश ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है । यह दुर्घटना उस समय हई जब मोटरसाइकिल पर सवार युवक पालमपुर से नगरोटा की तरफ जा रहा था कि उसी  दौरान विपरीत दिशा से आ रही जीप के साथ उसकी भिड़त टक्कर हो गई। वहीँ दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने भारी रोष दिखाते हुए कहा कि हादसे का बड़ा कारण सड़क के गड्ढे भी हैं।  
     पुलिस ने इस मामले में जीप चालक दिलीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज़ कर गिरफ्तार किया है।

No comments:

Post a Comment