हरियाणा में कोरोना के 23 मरीजों ने दम तोड़ा, 2224 नए मामले, कुल 16333 सक्रिय
चंडीगढ़, 07 सितंबर (3आईन्यूज) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 23 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसमें कुरूक्षेत्र में 3, कैथल ,यमुनानगर, पंचकूला, करनाल अंबाला , गुरुग्राम में क्रमशः 2-2, फरीदाबाद, पानीपत रोहतक, हिसार, महेंद्रगढ़, भिवानी , सिरसा और जींद में क्रमशः एक -एक शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या 829 हो गई है।हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब राज्य में कोरोना के 16333 मामले सक्रिय हैं। इसके साथ ही आज कोरोना के 2224 नए मामले भी आये हैं ,और 1560 मरीज ठीक हुए हैं।
No comments:
Post a Comment