Tuesday, September 8

पंजाब में कोरोना के 61 मरीजों ने दम तोडा़ , 2110 नए मामले, 1565 मरीज ठीक

चंडीगढ़,07 सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित  61 मरीजों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें जिला मोहाली में 15, लुधियाना से 10, पटियाला 7 , मोगा 5, होशियारपुर 4, जालंधर ,रोपड़, एसबीएस नगर में क्रमशः 3-3, अमृतसर -फतेहगढ से 2-2,  बरनाला बठिंडा फरीदकोट , गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन और कपूरथला में क्रमशः एक -एक शामिल है।
इसके  साथ ही मरने वालों की संख्या 1923 पहुंच गई है।  पंजाब स्वास्थ्य विभाग के जारी  बुलेटिन के अनुसार राज्य में  1565 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है और 2110  नये मामले आये हैं। अब तक राज्य में कोरोना से  संक्रमित 65583 मामले पाए गए जिसमें से 47020 ठीक हुए हैं, और 16640 सक्रिय मामले हैं। राज्य के अस्पतालों में  534 मरीज आक्सीजन और 75 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

No comments:

Post a Comment