चंडीगढ़, 06 सितंबर(3आईन्यूज़) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 25 मरीजों की मौत हो गई ,जिसमें पंचकूला से 4 कुरुक्षेत्र में 3, फरीदाबाद ,कैथल, अंबाला. रोहतक , पानीपत और करनाल मे क्रमशः 2-2, रेवाड़ी हिसार भिवानी सिरसा यमुनानगर और फतेहाबाद में क्रमश एक-एक शामिल है।इसके साथ ही आज 2277 नए कोरोना मामले आये हैं और 1471ठीक हुए हैं।
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग विभाग के अनुसार अब तक कोरोना से संक्रमित 806 लोगों की मौत हो गई है। र और मौजूदा 15692 मामले सक्रिय है । अब तक प्रदेश में 76549 संक्रमित पाए गए, जिसमें से 60051 ठीक हुए। राज्य के अस्पतालों में 210 मरीज ऑक्सीजन और 7 वेंटिलेटर पर हैं।
No comments:
Post a Comment