चंडीगढ़,06 सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 54 मरीजों ने दम तोड़ दिया ,जिसमें लुधियाना से 13, पटियाला 8 , कपूरथला 6, अमृतसर 5, जालंधर , मोगा ,बठिंडा ,फरीदकोट , में क्रमशः 3-3, होशियारपुर मुक्तसर, पठानकोट में क्रमशः2-2, बरनाला गुरदासपुर तरनतारन और फिरोजपुर में क्रमश एक-एक शामिल है ।
इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 1862 पहुंच गई है। पंजाब स्वास्थ्य विभाग के जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1606 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है और 1946 नये मामले आये हैं। अब तक राज्य में कोरोना से संक्रमित 63473 मामले पाए गए जिसमें से 45455 ठीक हुए हैं, और 16156 सक्रिय मामले हैं। राज्य के अस्पतालों में 571 मरीज आक्सीजन और 71वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।
No comments:
Post a Comment