Monday, September 7

जल्द शुरू होगा पंजाब की सड़कों के नवीनीकरण का कार्य , सिंगला

चंडीगढ़, 07सितम्बर(3आईन्यूज) पंजाब सरकार जल्द ही 12 प्रमुख सड़कीय परियोजना  के नवीनीकरण का काम शुरू करेगी।
   लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला ने रविवार यहां बताया कि केंद्रीय सड़क और बुनियादी ढांचा फंड (सी.आर.आई.एफ.) अधीन करीब 211.22 करोड़ की लागत से इन परियोजनाओं में मुख्य जिला सड़कों और अन्य जिला सड़कों का मजबूतीकरण और नये पुलों का निर्माण शामिल है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के दिशा-निर्देशों पर अधिकारियों को इन परियोजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करने के लिए कहा गया है। 
    उन्होंने बताया कि 23.74 किलोमीटर लम्बी अमृतसर-चौगावां-रानियाँ सड़क के मजबूतीकरण और सुधार पर 27.08 करोड़ खर्च किए जाएंगे जबकि 40.47 किलोमीटर लम्बी गुरदासपुर-श्री हरगोबिन्दपुर सड़क को 18.57 करोड़ की लागत से मजबूत किया जायेगा। इसी तरह जिला लुधियाना में सराभा-रायकोट सड़क के अपग्रेडेशन, जिला मोगा में बाघापुराना-भगता भाई-नथाना सड़क के अपग्रेडेशन और जिला कपूरथला में फगवाड़ा- जंडियाला सड़क के नवीनीकरण का कार्य क्रमवार 6.95 करोड़, 11.28 करोड़ और 15.72 करोड़ के साथ जल्द ही शुरू किया जायेगा।
     श्री सिंगला ने बताया कि फाजिल्का के अबोहर में राजमार्ग-14 का मलौट चौक को हनूंमानगढ़ चौक के साथ जोड़ता 4 किलोमीटर लम्बा हिस्सा और मलौट चौक को सीतोगुन्नो के साथ जोड़ने वाला 2.30 किलोमीटर मुख्य जिला सड़क को 25.02 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड किया जायेगा।  इन सड़कीय परियोजनाओं के अलावा रूपनगर और गुरदासपुर  में 12.37 करोड़  की लागत से दो नये पुलों का निर्माण भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रूपनगर में पुरानी मोरिंडा-रोपड़ सड़क पर गाँव बहरामपुर जिमीदारां के नजदीक सतलुज-यमुना लिंक नहर पर नये पुल का निर्माण किया जायेगा जबकि जिला गुरदासपुर के बाठ साहिब में हाईडल चैनल पर एक उच्च स्तरीय पुल बनाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment