Wednesday, September 9

कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश देश में 25वें स्थान पर , ठाकुर

वैल में बैठकर कांग्रेस ने बजाई ताली..ठाकुर ने ली चुटकी कि ..अगले जन्म भी ताली बजाते हुए ही आएं
शिमला ,09 सितम्बर (3आईन्यूज ) हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज सदन में कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में प्रदेश देश में 25वें स्थान पर है।
   श्री ठाकुर ने आज नियम 67 पर हुई चर्चा का जबाव देते हुए कहा कि कांग्रेस शासित 15 लाख की आबादी वाले पुड्डुचेरी में कोरोना से  संक्रमित 17,749 मामले आए हैं। सदन की चर्चा में पक्ष के 13 और विपक्ष के 15 विधायकों ने  भाग लिया। उन्होंने कहा कि पडोसी राज्य पंजाब में कोरोना से मरने वालों की संख्या के  मुकाबले प्रदेश में मृत्युदर बहुत कम है।  
      मुख्यमंत्री ने  कांग्रेस विधायकों के वैल में बैठकर ताली बजाने पर चुटकी लेते  हुए  कहा कि ..आप अगले जन्म भी ताली बजाते हुए ही आएं। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर और स्वास्थ्य निदेशक ऑडियो मामले की जांच चल रही है। प्रदेश सचिवालय सैनिटाइजर मामले में एक भी रुपए की पेमैंट नहीं हुई है। 
       श्री ठाकुर ने कहा कि वैंटिलेटर मामले को लेकर कांग्रेस ने  राज्यपाल से शिकायत की लेकिन वह गुमनाम पत्र झूठा निकला और केंद्रीय अन्बेषण ब्यूरो ने आरोपी को गिरफ्तार किया । 

No comments:

Post a Comment