Wednesday, September 9

पंजाब में आज 2137 नए मामले

चंडीगढ़,09 सितम्बर(3 आईन्यूज़) पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 2137 नए मामले आये हैं।  स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार लुधियाना से 240, जालंधर 210,पटियाला 159,अमृतसर  311,एसएएस नगर 319,  
संगरूर 57, बठिंडा 130 ,गुरदासपुर 173 ,फिरोज़पुर 49,मोगा 37, होशियारपुर 94, पठानकोट 19, बरनाला 15 ,फतेहगढ़ साहिब 22,  
कपूरथला 45 ,फरीदकोट 54,  तरनतारन 35,  रोपड़ 8-,फाजि़ल्का 52 ,एसबीएस नगर 24 ,मुक्तसर 53 और मानसा से 31  नए संक्रमित पाए गए।  इसके साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 17065 हो गयी है ।  
सक्रिय मामलों की सूची :-

No comments:

Post a Comment