चंडीगढ़ ,09 सितम्बर (3आईन्यूज़) हरियाणा में आज कोरोना से संक्रमित 28, मरीज़ों की मौत हो गयी , जिसमें करनाल -हिसार से 4-4, अम्बाला -कुरुक्षेत्र -यमुनानगर से क्रमश 3-3, पंचकूला -फरीदाबाद से 2-2, कैथल -फतेहाबाद -सिरसा ,भिवानी , महेन्दरगढ़ ,पानीपत और रोहतक में क्रमश एक -एक शामिल हैं। इसके साथ ही आज राज्य में 2294 नए संक्रमित मामले आये है और 1828 मरीज़ ठीक हुए है ।राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलिटिन के अनुसार राज्य में कोरोना से अब तक 882, लोगों की मौत हो चुकी है और 17328, मामले सक्रिय हैं, जिसमें से 236 मरीज़ ऑक्सीजन और 48 वेंटीलेटर पर हैं ।
No comments:
Post a Comment