Tuesday, September 22

हमीरपुर के 27 वार्डों से हटाईं कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां

हमीरपुर ,22 सितंबर(3आईन्यूज़ )  हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला 21 ग्राम पंचायतों और 3 नगर निकायों के लगभग 27 वार्डों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है।

  जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संंबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। आदेशों के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड- 5 और 9, सुजानपुर के वार्ड - 2 चमियाणा, नगर पंचायत भोटा के वार्ड- 3, ग्राम पंचायत दरोगण पत्ति कोट के वार्ड -4, बारीं पंचायत के वार्ड -एक, 3 और 5, धनेटा पंचायत के वार्ड- एक, लाहड़ कोटलू पंचायत के वार्ड -6, बलियाह पंचायत के गांव घुमारवीं, बणी पंचायत के वार्ड -4, ग्याराग्रां पंचायत के वार्ड- 7, दांदड़ू पंचायत के वार्ड -3 एवं 5, क्याराबाग पंचायत के वार्ड - एक, हरसौर पंचायत के वार्ड- 2, अम्मण पंचायत के वार्ड- 4 और बड़सर पंचायत के वार्ड- एक व 5 में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।
   इसी प्रकार ग्राम पंचायत ज्योली देवी के वार्ड - 5, समताना कलां पंचायत के वार्ड 5, नंधन पंचायत के वार्ड 3, भलवानी पंचायत के वार्ड 6, गलोड़ खास के वार्ड नंबर एक और करोट पंचायत के एक वार्ड से भी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं।

  

No comments:

Post a Comment