Tuesday, September 22

भोजन में सभी पोषक तत्व का समावेश करें गृहिणियां : कमलेश कुमारी

हमीरपुर ,22 सितंबर(3आईन्यूज़ )  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने आज टिक्करी मिन्हासां में  पोषण अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिलाओं से आग्रह किया है कि वे रसोई में भोजन तैयार करते समय उसमें सभी पोषक तत्व का समावेश करें, जिससे उनके परिवार के सभी सदस्यों को संतुलित एवं पौष्टिक भोजन मिलेगा तथा वे स्वस्थ एवं सेहतमंद होंगे।

सुश्री कुमारी ने कहा कि संतुलित एवं पौष्टिक भोजन लेकर हम कई बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की समस्या को पूरी तरह खत्म करने के लिए सितंबर महीने को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। अभियान के तहत भोरंज विधानसभा क्षेत्र में भी कई जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के इस दौर में हर व्यक्ति को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए संतुलित आहार के साथ-साथ घर में ही उपलब्ध सामग्री एवं जड़ी-बूटियों के काढ़े का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से घबराने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन इससे बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सावधानी बरतनी चाहिए। 

  इस अवसर पर सुश्री कुमारी ने बेटी है अनमोल योजना के तहत क्षेत्र की कन्याओं को 12-12 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज वितरित किए। इन कन्याओं में मानवी, सिमरन, अंशिका, शिवान्या, सोनाक्षी, हर्षिका, मनस्वी, कनिका और प्रांजल शामिल है। विधायक ने पोषण अभियान के दौरान सराहनीय सेवाएं प्रदान करने वाली सर्कल सुपरवाइजर चमन लता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश कुमारी, आंगनबाड़ी सहायिका बीना देवी, नर्स पुष्पावती और आशा वर्कर कमला कुमारी को 5100-5100 रुपये के नकद ईनाम दिए।

   

No comments:

Post a Comment