Wednesday, September 2

हिमाचल में कोरोना के 28 नए मामले, 26 मरीज़ ठीक ,1524 मरीज़ उपचाराधीन

शिमला ,02,सितम्बर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में आज दोपहर काँगड़ा में 13,नए कोरोना मामले आये और (4) मरीज़ ठीक हुए ,किन्नौर में 8 नए , सोलन में 3,  कुल्लू में 2 नए , ऊना में एक मामला (20) मरीज़ ठीक,और बिलासपुर में एक मामला और (2) मरीज़ ठीक हुए।  हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज दोपहर तक कोरोना के 1524 मामले सक्रिय हैं,जिसमें सोलन में 301,सिरमौर में 293,कांगड़ा  247,ऊना 155, बिलासपुर 140, हमीरपुर 119,, शिमला 93,  चम्बा में 79, कुल्लू में 46, किन्नौर में 27, मंडी 23, और लाहुल -स्पीति में एक  शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 6283  कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 4673 ठीक हुए,44 लोग प्रदेश के बाहर गए जबकि कांगडा में 8, मंडी में 7, सोलन में 8,  हमीरपुर में 5,चम्बा-शिमला में 4-4, सिरमौर -ऊना में 2-2 मरीज़ों की मौत हुयी है।

No comments:

Post a Comment