शिमला, (3आईन्यूज़)हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजभवन से वर्चुअल माध्यम से चैतन्य डीम्ड यूनिवर्सिटी, तेलंगाना का उद्घाटन किया। श्री दत्तात्रेय ने कहा कि 2010 के बाद चार संस्थानों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है,जिसमें चैतन्य विश्वविद्यालय भी शामिल है।उन्होंने विश्वविद्याल के पदाधिकारियों को बधाई दी । यह संस्थान परिसर नियुक्तियों के मामले में पूरे भारतवर्ष में 31वें स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 लाखों बुद्धिजीवियों के परामर्श, विभिन्न बैठकों और सेमिनारों के आयोजन और सुझाव प्राप्त करने के पश्चात् बनाई गई है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े तीन दशकों से शिक्षा नीति में बड़े बदलाव नहीं किए गए थे।
चैतन्य विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. सीएच वी. पुरूषोतम रेड्डी ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि यह चैतन्य देश का पहला विश्वविद्यालय है जिसने स्नातक व स्नातकोत्तर की अन्तिम वर्ष की परीक्षाएं और यूजीसी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ‘ऐट होम एग्जाम’ के माध्यम से पीएचडी पात्रता परीक्षाएं कराई हैं।
No comments:
Post a Comment