Wednesday, September 2

स्कूलों में शीतकालीन, दूसरे शनिवार के दिन भी चलेगी कक्षाएं, गोविंद सिंह ठाकुर

शिमला,02 सितम्बर (3आईन्यूज़ )हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने आज  प्रदेश के स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती के लिए गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता की ।   श्री ठाकुर ने कहा कि स्कूलों में शीतकालीन अवकाश और दूसरे शनिवार के अवकाश के दिन भी शिक्षण गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इस दौरान छात्रों को हर घर पाठशाला और अन्य आनलाइन माध्यमों से शिक्षा दी जाएगी ।
     उन्होंने कहा कि शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले विद्यालयों की परीक्षाएं एक साथ मार्च के अंत और विभिन्न विषयों की प्रयोगिक परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित कराईं जाएंगी।
 

No comments:

Post a Comment