Wednesday, September 2

फर्जी बीपीएल ,अन्त्योदय कार्ड धारकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाईः राजिन्द्र गर्ग

शिमला, 02सितंबर(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने  कहा है कि बीपीएल एवं अन्त्योदय के फर्जी कार्ड धारकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
      श्री गर्ग ने कहा कि  प्रदेश में 125 फर्जी कार्ड धारकों की पहचान हो चुकी है और विभाग द्वारा पहचान का कार्य प्रगति पर है, जिससे ऐसे मामलों के और अधिक बढ़ने की सम्भावना है। सभी फर्जी बीपीएल व अन्त्योदय कार्ड धारकों की पहचान कर मामले की छानबीन की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
    उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने बीपीएल व अन्त्योदय के लाभ के लिए इन लोगों की अनुशंसा की है।
 

No comments:

Post a Comment