Thursday, September 17

पंजाब में आज कोरोना के 2896नए मामले,2248 मरीज़ ठीक हुये ,सक्रिय 21568

चंडीगढ़, 17 सितम्बर(3आईन्यूज़ )पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 2896 नए मामले आये और 2248 मरीज़ ठीक हुए हैं ।

पंजाब स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलिटीन के अनुसार आज लुधियाना से 513 नए मामले आये (68) ठीक हुए ,जालंधर 357 नए और [208] ठीक ,पटियाला से 294 नए (155)ठीक ,अमृतसर से  181नए (320) ठीक , एसएएस नगर से 284नए  (456) ठीक हुए ,गुरदासपुर से 134नए (4 ) ठीक  ,बठिंडा से 222नए (58) ठीक , होशियारपुर से नए 48  मामले (306 ) ठीक ,संगरूर 65 नए (42)ठीक , फिरोज़पुर से 96नए (50 )  ठीक ,पठानकोट से 63 नए (138)ठीक , कपूरथला 133 नए मामले (58 ) ठीक , फरीदकोट 68 नए (114)ठीक , मोगा 11 नए और (76 )ठीक  , मुक्तसर 77 नए (45) ठीक, बरनाला 39 नए (27) ठीक ,फाजि़ल्का  69 नए (28) ठीक , फतेहगढ़  42 नए (27) ठीक , रोपड़ 59 नए (27) ठीक , तरन तारन 44 नए (5 ) ठीक , मानसा 41नए (10) ठीक , और  एसबीएस नगर से  56 नए  मामले आये और (26 )मरीज़ ठीक हुए हैं ।  गौरतलब है कि प्रदेश में 90032 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 65818 मरीज़ ठीक हो चुके है और 21568 सक्रिय मामले हैं । 


No comments:

Post a Comment