चंडीगढ़, 17 सितम्बर(3आईन्यूज़ )पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 2896 नए मामले आये और 2248 मरीज़ ठीक हुए हैं ।
पंजाब स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलिटीन के अनुसार आज लुधियाना से 513 नए मामले आये (68) ठीक हुए ,जालंधर 357 नए और [208] ठीक ,पटियाला से 294 नए (155)ठीक ,अमृतसर से 181नए (320) ठीक , एसएएस नगर से 284नए (456) ठीक हुए ,गुरदासपुर से 134नए (4 ) ठीक ,बठिंडा से 222नए (58) ठीक , होशियारपुर से नए 48 मामले (306 ) ठीक ,संगरूर 65 नए (42)ठीक , फिरोज़पुर से 96नए (50 ) ठीक ,पठानकोट से 63 नए (138)ठीक , कपूरथला 133 नए मामले (58 ) ठीक , फरीदकोट 68 नए (114)ठीक , मोगा 11 नए और (76 )ठीक , मुक्तसर 77 नए (45) ठीक, बरनाला 39 नए (27) ठीक ,फाजि़ल्का 69 नए (28) ठीक , फतेहगढ़ 42 नए (27) ठीक , रोपड़ 59 नए (27) ठीक , तरन तारन 44 नए (5 ) ठीक , मानसा 41नए (10) ठीक , और एसबीएस नगर से 56 नए मामले आये और (26 )मरीज़ ठीक हुए हैं । गौरतलब है कि प्रदेश में 90032 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 65818 मरीज़ ठीक हो चुके है और 21568 सक्रिय मामले हैं ।
No comments:
Post a Comment