Thursday, September 3

काँगड़ा एक डॉक्टर सहित 9 नए कोरोना मामले

काँगड़ा ,03 सितम्बर (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में आज एक फोर्टिस अस्पताल का एक डॉक्टर और 8 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।      मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गुरदर्शन  गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। संक्रमितों को धर्मशाला कोविड देखभाल केंद्र में स्थानांतरित किया गया है ।  जिला में अब तक  943 संक्रमित पाए गए ,जिसमें से 661ठीक हुए और 274 सक्रिय मामले हैं। जिला से 2 मरीज़ प्रदेश से बाहर गए जबकि 8 संक्रमितों की मौत हुयी है ।  
 

No comments:

Post a Comment