Thursday, September 3

हमीरपुर में 4 वार्डों में बनाए कंटेनमेंट जोन, 5 से हटी पाबंदियां

हमीरपुर, 03 सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की तीन ग्राम पंचायतों और नगर परिषद सुजानपुर के एक-एक वार्ड में कोरोना मामले आने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, जबकि, तीन अन्य ग्राम पंचायतों के चार वार्डों और नगर परिषद हमीरपुर के एक वार्ड से पाबंदियां हटा ली गयी है।
     जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। कंटेनमेंट जोन:- बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत कड़साई के वार्ड -1, के गांव सहेली में ज्योली देवी-सहेली लिंक सडक़ की बाईं ओर सोमदत्त के घर से कमला देवी के घर तक और नादौन उपमंडल की पंचायत अमलैहड़ के वार्ड -5 गांव भबरां में लिंक सडक़ से काली दास के मकान तक भबरां मुहाल एवं बाबा बालक नाथ मंदिर के आस-पास का क्षेत्र, नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत बेहरड़ के वार्ड - 5 गांव सुकरियाह में संजय के घर के पास दाईं गली से संजय कुमार के घर तक और नगर परिषद सुजानपुर के वार्ड- 5 में श्रवण कुमार के घर से चंद्र प्रकाश के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा। सरकारी तथा आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी।
      दूसरे आदेश के अनुसार नादौन की पंचायत धनेटा के वार्ड- 2 एवं 3 के तहत आने वाले गांव घलोल, नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड- 7, हमीरपुर उपमंडल की पंचायत चंगर के वार्ड - 2 गांव निहालवीं और ग्राम पंचायत बफड़ीं के वार्ड - 3 गांव थाना लोहारां में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया था।  

No comments:

Post a Comment