Tuesday, September 15

हिमाचल में कल से बिना पंजीकरण एंट्री ,बसों के अंतरराज्यीय आवागमन पर रोक

शिमला, 15 सितंबर(3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में आज प्रदेश की सीमा खोलने का निर्णय लिया गया है अब राज्य में प्रवेश के लिए पंजीकरण और कोरोना रिपोर्ट की जरुरत नहीं होगी ।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हई बैठक में  यह निर्णय लिए गया । निर्णय के अनुसार लंबे समय के बाद प्रदेश में लौट रहे  लोगों को क्वांरटाइन नियमों का पालन करना होगा।  
     गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 15 सितंबर तक पंजीकरण की प्रक्रिया को बरकरार रखा था , लेकिन अब कल से कोई भी बिना पंजीकरण राज्य में आ सकता है।बैठक में बसों की अंतरराज्यीय आवागमन पर फिलहाल रोक लगायी है।शिक्षण संस्थानों  के लिए प्रदेश सरकार  21 सितंबर से खोलने का निर्णय ले सकती है।   

No comments:

Post a Comment