चंडीगढ़, 15 सितम्बर (3 आईन्यूज़ )पंजाब में आज कोरोना से संक्रमित 2481 नए मामले आये हैं ।पंजाब स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलिटेन के अनुसार आज लुधियाना से 409 नए मामले आये (252) ठीक हुए ,जालंधर 261 नए ,पटियाला से 204 नए (194)ठीक ,अमृतसर से 214 नए (132 ) ठीक , एसएएस नगर से नए 188 ठीक हुए (358 ) गुरदासपुर से 197 नए (140 ) ठीक ,बठिंडा से 120 नए (99 ) ठीक , होशियारपुर से नए 154 और ठीक हुए (97) संगरूर 67 नए (34)ठीक , फिरोज़पुर से एक ,पठानकोट से 189 नए (73)ठीक , कपूरथला 84 नए (83) ठीक , फरीदकोट 62 नए (13)ठीक , मोगा 33 नए , मुक्तसर 81 नए (34) ठीक, बरनाला 11 नए (34) ठीक ,फाजि़ल्का 43 नए (46 ) ठीक , फतेहगढ़ 43 नए (20) ठीक , रोपड़ 7 नए (56) ठीक , तरन तारन 37 नए (55 ) ठीक , मानसा 28 नए (71) ठीक , और एसबीएस नगर से 48 नए मामले आये और (24 )मरीज़ ठीक हुए हैं ।
गौरतलब है कि प्रदेश में 84482 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 60814 मरीज़ ठीक हो चुके है ।
गौरतलब है कि प्रदेश में 84482 कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमें से 60814 मरीज़ ठीक हो चुके है ।
No comments:
Post a Comment