Tuesday, September 15

टांडा में कोरोना के चार संक्रमितों ने तोडा दम ,616 सक्रिय मामले ,काँगड़ा उपायुकत टांडा में भर्ती


 काँगड़ा ,15 सितंबर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा जिला में डॉक्टर राजेंदर प्रसाद मेडिकल अस्पताल टांडा में  कोरोना से संक्रमित चार मरीज़ों ने दम तोड़ दिया ।

    काँगड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है । मृतकों में कांगड़ा नगर पालिका परिषद, उपाध्यक्ष (62 ) शामिल 
हैं  ।
     काँगड़ा उपायुकत राकेश कुमार प्रजापति को तबीयत खराब होने की वजह से आज टांडा में भर्ती किया गया है । जहाँ पर उनकी  तबीयत ठीक है।श्री प्रजापति 7 सितंबर को कोरोना सकारात्मक पाए गए थे और होम आइसोलेशन में थे औऱ उनका उपचार भी चल रहा था।    
टांडा  के प्राचार्य डॉ भानु अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है ।गौरतलब है कि श्री प्रजापति ने कोरोना महामारी के दौरान आगे आकर काम किया और संक्रमित हो गए ।उनकी बेटी (2 ) कोरोना संक्रमित हो गई है।
   इसके साथ ही  कांगड़ा पुलिस अधीक्षक  विमुक्त  रंजन  की पत्नी और बेटा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।  
गौरतलब है की काँगड़ा में 1535  कोरोना संक्रमित मामले आये हैं ,जिसमें से 906 ठीक हुए जबकि 19 लोगों की मौत हो गयी और 616 सक्रिय मामले हैं।  

No comments:

Post a Comment