Monday, September 14

पंजाब में आज कोरोना के 70 मरीजों ने तोडा दम ,

  2496 नए मामले ,1463  मरीज़ ठीक हुए ,कुल 20690 सक्रिय

चंडीगढ़, 14सितंबर (3आईन्यूज) पंजाब में आज कोरोना के 70 मरीजों ने  दम तोड़ दिया जिसमें फ़िरोज़पुर से 14 , लुधियाना 11 ,होशियारपुर - अमृतसर -पटियाला 6 -6 ,कपूरथला -गुरदासपुर -जालंधर से 5 -5 ,फतेहगढ़ से 3 ,  मोहाली-संगरूर से 2 -2 ,मोगा-एसबीएस नगर, फरीदकोट,मुक्तसर और  बठिंडा  से क्रमश एक -एक शामिल हैं । इसके  साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2424 पहुंच गई है।

  पंजाब स्वास्थ्य विभाग विभाग के अनुसार आज राज्य में  2496नये मामले आये हैं और 1463 मरीज ठीक भी हुये हैं। अब राज्य में कोरोना के 20690  मामले सक्रिय हैं, जिसमें से 544  मरीज़ ऑक्सीजन और 85  वेंटीलेटर पर हैं ।



No comments:

Post a Comment