Thursday, September 3

हिमाचल में कोरोना से मृत्यु दर सबसे कम , आर.डी. धीमान

शिमला,03 सितम्बर (3आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से आज अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य आर.डी. धीमान ने राजभवन में भेंट कर कोरोना महामारी के दृष्टिगत प्रदेश में किए गए सभी सुरक्षा उपायों के बारे में बताया । श्री धीमान ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है और अन्य राज्यों की तुलना में प्रदेश सरकार की ओर से किए गए प्रबन्धों के फलस्वरूप मृत्यु दर सबसे कम है। उन्होंने राज्यपाल को इस महामारी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी दी और वर्तमान स्थिति से भी अवगत करवाया।

No comments:

Post a Comment