काँगड़ा ,05 सितम्बर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में काँगड़ा जिला के देहरा उपमंडल के तहत चेलियां गाँव में एक कच्चा मकान और पशुशाला ढ़हने से एक किशोरी, एक भैंस और बछड़े की मौत हो गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर रात चेलियां गाँव में देशराज का कच्चा मकान और पशुशाला ढह गयी ,जिसमें भैंस और बछड़े की मलबे में दबकर मौत हो गयी जबकि उसकी पोती सलोनी (16) ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया ।
देहरा विधायक होशियार सिंह के भाई कुलवंत सिंह ने पीड़ित परिवार को 25000 की आर्थिक मदद दी है ।
देहरा विधायक होशियार सिंह के भाई कुलवंत सिंह ने पीड़ित परिवार को 25000 की आर्थिक मदद दी है ।
No comments:
Post a Comment