Saturday, September 5

हरियाणा में कोरोना के 19 मरीजों ने दम तोड़ा, 1884 नए मामले, 1282 मरीज ठीक हुये

चंडीगढ़,05अगस्त (3आईन्यूज़) हरियाणा में कोरोना से संक्रमित 19 मरीजों ने कल दम तोड़ दिया, जिसमें करनाल , कुरूक्षेत्र , कैथल,फतेहाबाद, फरीदाबाद और रिवाडी़ में  क्रमशः 2-2, यमुनानगर, हिसार, अंबाला, रोहतक ,पानीपत ,पंचकूला और झज्झर में क्रमशः एक -एक शामिल हैं। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 759 हो गई है।
   हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कल राज्य में 1884 नए कोरोना मामले आये और 1282 मरीज ठीक हुए। अब राज्य में 14053 मामले सक्रिय हैं , जिसमें से 185 मरीज आक्सीजन और 37 वेंटिलेटर पर हैं।  

No comments:

Post a Comment