Saturday, September 5

पंजाब में कोरोना के 49 मरीजों ने दम तोडा़ , 1272 मरीज ठीक, 1498 नए मामले

 चंडीगढ़,05सितंबर(3आईन्यूज) पंजाब में गुरूवार कोरोना से संक्रमित  49 मरीजों ने  दम तोड़ दिया । इसके  साथ ही मरने वालों की संख्या 1739 पहुंच गई है।
  पंजाब स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कल 1272 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है । बुलिटेन के अनुसार कल राज्य में कोरोना से संक्रमित 1498 नए मामले भी आये हैं।  राज्य में अब तक 60013 संक्रमित पाए गए जिसमें से 42543  ठीक हुए हैं, और  15731 सक्रिय मामले हैं। राज्य के अस्पतालों में  501 मरीज आक्सीजन और 80 वेंटिलेटर प्रणाली पर हैं।

No comments:

Post a Comment