Tuesday, September 22

बठिंडा में आंगनवाड़ी वर्करों ने किया ज़ोरदार प्रदर्शन

बठिंडा, 22 सितंबर (3आईन्यूज़ ) ऑल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाज़िम यूनियन की सूबा समिति के आमंत्रण पर आज ब्लाक बठिंडा से बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर ब्लाक प्रधान अमृतपाल कौर बल्लुआणा के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ अपनी मांगो को लेकर रोष प्रदर्शन करते हुए ज़ोरदार नारेबाजी की।

इस दौरान संगठन की तरफ से जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह व समाजिक सुरक्षा, स्त्री व बाल विकास विभाग मंत्री पंजाब अरुणा चौधरी के नाम मांग पत्र भी भेजे गए। इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि जत्थेबंदी पिछले दो सालों से वर्करों व हेल्परों के काटे गए पैसे क्रमवार 600 व 300 रूपए लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, परन्तु सरकार उनकी मांगो कि तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही, जिस कारण उन्हे संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ रहा हैं।
इस मौके गुरमीत कौर, जिला महा सचिव, सोम रानी बठिंडा, रूप रानी बठिंडा, गुरचरण कौर बठिंडा, रणजीत कौर बठिंडा, मनप्रीत सिवियां, कुलदीप कौर झुम्बा, रुपिंदर कौर, गुरजीत कौर, दर्शना बठिंडा तथा मनमीत नथाना व अन्य आगू बड़ी संख्या में उपस्थित थे।                           


No comments:

Post a Comment