Tuesday, September 22

रोहतक में डिपो होल्डर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार

चंडीगढ़, 22 सितंबर(3आईन्यूज़) हरियाणा चौकसी ब्यूरो ने रोहतक में डिपो होल्डर को पांच हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है ।

यह जानकारी देते हुए आज यहाँ चौकसी ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता परमवीर, निवासी गांव मौखरा खेड़ी(रोहतक) ने शिकायत दी थी कि उक्त कर्मचारी ने उसको धमकी दी है कि यदि उनको पैसे नहीं दिये गये तो उसके डिपो की पुन: चैंकिंग करके उसे रद्व कर दिया जाएगा। इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए चौकसी ब्यूरो टीम ने जयभगवान को 5 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए तथा निरीक्षक रविकान्त को भी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री सुरेन्द्र सिंह, नगराधीश, रोहतक की मौजूदगी में गिरफ्तार कर धारा 7 व भादस की धारा 384 के अंतर्गत थाना रोहतक में मामला दर्ज किया गया है ।


 

No comments:

Post a Comment