चंडीगढ़, 22 सितंबर(3आईन्यूज़) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गाँव रतौर के क्षेत्र को पुलिस थाना रायपुररानी (पंचकूला) से पुलिस थाना नारायणगढ़ (अंबाला) में स्थानांतरित करने की मंजूरी दी है।
यह जानकारी देते हुए आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि गांव रतौर पुलिस थाना, रायपुररानी, जिला पंचकूला के अधिकार क्षेत्र में आता है, जबकि यह गांव राजस्व जिला अंबाला के अधीन आता है।पुलिस स्टेशन रायपुररानी से संबंधित आपराधिक मामलों को जिला पंचकूला की अदालत में सूचीबद्ध किया जाता है, जबकि, इस गाँव का प्रशासन संबंधी कार्य खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, शहजादपुर, जिला अंबाला के माध्यम से किया जाता है। इसके अलावा, इस गाँव का राजस्व रिकॉर्ड तहसील नारायणगढ़, जिला अंबाला में भी है।
उन्होंने बताया कि परिवहन की असुविधा होने की वजह से रतौर के ग्रामीणों को कमिश्नरेट पंचकुला के पुलिस थाना, रायपुर रानी की यात्रा करने में बहुत असुविधा महसूस होती है। इसलिए, जनहित तथा प्रशासनिक आधार पर आवश्यकतानुसार गांव रतौर को पुलिस स्टेशन रायपुररानी (पंचकुला) से पुलिस स्टेशन नारायणगढ़ (अंबाला) स्थानांतरित किया गया है।
No comments:
Post a Comment