Wednesday, June 30

3 जुलाई तक बंद रहेगी कांगो गलू-अमरोह सडक़,16 जुलाई तक बंद रहेगी समीरपुर-मतलाणा-बक्कर खड्ड सडक़

हमीरपुर ,30 जून(3आईन्यूज )लोक निर्माण विभाग के उपमंडल समीरपुर के अंतर्गत आने वाली कांगो गलू-कलाहू-अमरोह सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 3 जुलाई तक बंद रहेगी। 

भोरंज के एसडीएम राकेश कुमार शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि सडक़ के मरम्मत कार्य को सुचारू रूप से चलाने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

  उन्होंने कहा कि  समीरपुर-मतलाणा-बक्कर खड्ड सडक़ और समीरपुर-मतलाणा-भुआणा सडक़ पर वाहनों की आवाजाही 16 जुलाई तक बंद रहेगी।  

No comments:

Post a Comment