Tuesday, November 30

धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग का वृत कार्यालय खोलने और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डप को 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने की घोषणा

शिमला,  30 नबंवर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश सरकार ने धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग का वृत कार्यालय खोलने व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डप को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने की घोषणा की।
   मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने मंडी जिला के धर्मपुर  में 381 करोड़ रुपये की 96 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धर्मपुर क्षेत्र के लोग भाग्यशाली हैं कि उन्हें प्रदेश विधानसभा में प्रतिनिधित्व के लिए एक करिश्माई और समर्पित नेतृत्व प्राप्त है। 
 इस अवसर पर धर्मपुर में लोक निर्माण विभाग का वृत कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मण्डप को स्तरोन्नत कर 50 बिस्तर का अस्पताल बनाने, सयोह में स्थित पशु औषधालय को स्तरोन्नत कर पशु अस्पताल बनाने, दराबा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, बनेरड़ी में पशु औषधालय खोलने, धर्मपुर से दिल्ली तक वोल्वो बस सेवा प्रारम्भ करने, क्षेत्र के तीन अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देने और क्षेत्र की दो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में विज्ञान संकाय की कक्षाएं प्रारम्भ करने की घोषणा की।
  जय राम ठाकुर ने संधोल और तनिहार में हेलीपैड के निर्माण, धर्मपुर स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय भवन की मरम्मत के लिए दस लाख रुपये, क्षेत्र की चार सड़कों के लिए दस लाख रुपये प्रत्येक और धर्मपुर बस अड्डे पर इन्टरलाॅकिंग टाइल्स के लिए 15 लाख रुपये प्रदान करने की भी घोषणा की।
 

No comments:

Post a Comment