Tuesday, November 30

जाहू बस स्टैंड 19 दिसंबर तक बंद रहेगा

हमीरपुर,  30 नबंवर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश  के हमीरपुर जिला के जाहू बस स्टैंड का आधा हिस्सा
 मरम्मत कार्य के कारण  19 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है। 
   जिलाधीश देबश्वेता  बनिक ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि जाहू बस स्टैंड की मरम्मत की बहुत आवश्यकता महसूस की जा रही थी तथा इसके लिए धनराशि का प्रावधान भी कर दिया गया था। इस कार्य को तुरंत पूरा करने के लिए उक्त बस स्टैंड के आधे हिस्से को 19 दिसंबर तक बंद किया जा रहा है। जिलाधीश ने वाहन चालकों से इस दौरान सहयोग की अपील की है।

No comments:

Post a Comment