हमीरपुर, 30 नबंवर(3 आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में पंचायत आम चुनाव 2020-21 और उपचुनाव-2021 के बाद रिक्त हुए विभिन्न ग्राम पंचायतों के पदों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) देबश्वेता बनिक ने बताया कि विकास खंड नादौन, बिझड़ी और सुजानपुर की इन ग्राम पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रारूप की प्रतियां आम जनता के निरीक्षण के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के कार्यालय के अलावा उक्त पंचायतों के कार्यालय, पंचायत समिति और जिला परिषद कार्यालय में उपलब्ध करवा दी गई हैं। देबश्वेता बनिक ने बताया कि इन मतदाता सूचियों के लिए अर्हक तिथि एक नवंबर 2021 रखी गई है यानि उक्त तिथि तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम भी इनमें शामिल किए जा सकते हैं।
इन सूचियों में नाम शामिल करवाने के लिए दावे या किसी व्यक्ति का नाम हटाने संबंधी आक्षेप 6 दिसंबर तक संबंधित पुनर्निरीक्षण अधिकारी या खंड विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए जा सकते हैं। दावे या आक्षेप प्रस्तुत करने के लिए निर्धारित प्रपत्र इन्हीं अधिकारियों के पास निशुल्क उपलब्ध होंगे। देबश्वेता बनिक ने बताया कि 6 दिसंबर तक प्राप्त दावों या आक्षेपों का निपटारा 13 दिसंबर तक किया जाएगा। इनके संबंध में पुनर्निरीक्षण अधिकारी के निर्णय के खिलाफ 20 दिसंबर तक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) के समक्ष अपील की जा सकती है, जिसका निपटारा 24 दिसंबर तक कर दिया जाएगा। इसके बाद इन निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां 27 दिसंबर को अंतिम रूप से प्रकाशित की जाएंगी।
No comments:
Post a Comment