Monday, November 22

सदरपुर गांव वासियों ने टांडा प्रशासन के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

काँगड़ा , 22 नवंबर (3 आईन्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में  काँगड़ा जिला के उपमंडल नगरोटा बागवा के तहत सदरपुर गांववासियों ने आज  डाक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (आरपीएमसीएच ) टांडा प्रशासन के खिलाफ  गेट पर विरोध प्रदर्शन किया  ।

       गौरतलब है कि सदरपुर पंचायत की 33 कनाल भूमि पर  खेल का मैदान है जिस पर टांडा  प्रशासन कब्ज़ा करना चाहता है जिसके विरोध में आज गांववासियों  ने विरोध प्रदर्शन किया । ग्रामीणों ने टांडा  प्रशासन होश में आयो ..नाज़ायज़ कब्ज़ा बंद करो ...के बैनर दिखा कर विरोध किया।

     गाँव के पूर्व प्रधान परवीन कुमार सैनी ने पत्रकारों को बताया कि गांववासिओं ने पहले ही 500 कनाल उपजाऊ भूमि  टांडा को सस्ते दाम पर दे  रखी है । और 33 कनाल में है गाँव का खेल के मैदान के लिए रखी है जिस पर टांडा प्रशासन कब्ज़ा करना चाहता है। गांववासियों ने कहा कि अगर टांडा प्रशासन  अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता है तोह वह कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे  ।

 



 

No comments:

Post a Comment