Sunday, November 21

बीड़ बिलिंग में पैराग्लाइडर से गिरकर मूमता के युवक की मौत

काँगड़ा  ,21 नवंबर (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला  के बीड़ बिलिंग में आज पैराग्लाइडर से गिरकर एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान नगरोटा बगवां उपमंडल के गाँव मूमता निवासी  संदीप चौधरी  रूप में हुयी है।
दुर्घटना की पुष्टि  सहायक उप-निरीक्षक लीला धर ने की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और  मामले की जांच शुरू कर दी है ।  
  

No comments:

Post a Comment