Thursday, November 25

सोलन में एक युवक का शव बरामद

सोलन. 25नवंबर  (3आई न्यूज़ ) हिमाचल प्रदेश में सोलन जिला के  ब्रूरी में पुलिस ने फांसी का फंदा लगाये  एक युवक का शव बरामद किया है।

      मृतक की जेब से एक  आधार कार्ड मिला है, जिसमें उत्तराखंड का पता है ।

       सूचना पाकर मोके पर पहुँची  पुलिस ने युवक का शव बरामद किया जिसमें जूते के फीते से फंदा लगा हुआ था। 

एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने घटना की पुष्टि की है उन्होंने कहा कि ये ह्त्या है ये आत्महत्या जांच के बाद इसका खुलासा होगा ।पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी  है।  

 

No comments:

Post a Comment