कुल्लू , 25नवंबर (3आई न्यूज़ )हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला के सैंज घाटी में आज एक जीप के खायी में गिरने से एक युवक की मौत हो गयी जबकि तीन लोग घायल हो गए ।
मृतक की पहचान मझाण निवासी टेकचंद( 20 )के रूप में हुई है। घायलों को उपचार के लिए सैंज अस्पताल में भर्ती कराया गया , जहाँ से दो लोगों को गंभीर हालत में कुल्लू के अस्पताल में भेजा गया है।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने घटना की पुष्टि की है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment