Wednesday, December 8

सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त,चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत सहित 13की मौत

नई दिल्ली/तमिलनाडु , 08 दिसंबर(3 आईन्यूज)  तमिलनाडु के कुन्नूर में आज सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार  चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ  बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका सहित 13 लोगों की मौत हो गई।
  वायु सेना ने  ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है। 
   दुर्घटना में गंभीर घायल कैप्टन वरुण सिंह को वेलिंगटन के मिलिट्री  अस्पताल  में भर्ती कराया गया है।   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
  हेलिकॉप्टर में जनरल रावत के साथ उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल.एस. लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, नायक विवेक कुमार, नायक बी. साई तेजा, हवलदार सतपाल और पायलट सवार थे।

No comments:

Post a Comment