चंडीगढ़ 11जनवरी (3आईन्यूज) चंडीगढ़ में रविवार देर रात एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म के आरोपी को कल जिला अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपी चालक की पहचान दड़वा निवासी जयदेव उर्फ उपेंद्र (27) के रूप की गई है।
सेक्टर-17 थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि महिला(35) अपने पति से मनमुटाव के बाद दिल्ली से चंडीगढ़ अपने परिचित से मिलने आई थी लेकिन घर पर उनके नहीं मिलने पर दिल्ली लौटने के लिए वह रेलवे स्टेशन पहुंची ।
लेकिन जानकार के घर पर मिलने के बाद वह रेलवे स्टेशन पहुंची, लेकिन दिल्ली की ट्रेन ना मिलने के बाद उसने सैक्टर 17 बस अड्डा जाने के लिए आटो किया। देर रात होने के कारण आटो चालक उसे सेक्टर-17 स्थित सिविल सचिवालय के पीछे सुनसान सड़क पर ले गया और ऑटो में ही दुष्कर्म किया और मारपीट कर सडक पर छोडकर फरार हो गया। पीडिता को देर रात सडक पर रोते देख महिला एक होमगार्ड ने पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस ने महिला से आरोपी का हुलिया पूछकर आरोपी को बस स्टैंड के पास पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment