एक अन्य दुर्घटना में रामपुर में वजीर बावड़ी निरमंड मार्ग पर पहाड़ी दरकने से दो युवक चट्टानों की चपेट में आ गए, जिसमें देवेंद्र कुमार (33) गांव डोबा( कुल्लू )की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ललित ठाकुर (29), पुत्र सेस राम, गांव तंगूर( कुल्लू) घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए रामपुर के खनेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।आनी पुलिस उप अधीक्षक रविंद्र नेगी ने इसकी पुष्टि की है।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए है।
No comments:
Post a Comment