Saturday, January 8

ऊना में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से 40 भेड़ बकरियां की मौत

 ऊना. 08 जनवरी (3आईन्यूज)  हिमाचल प्रदेश में 
ऊना जिला के बंगाणा के  डोहगी में आज सुबह एक तेज रफ्तार वाहन ने करीब 50  भेड़ बकरियां को कुचल दिया, जिसमें करीब 40 मर गई, जबकि  अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई।
 पुलिस को दी शिकायत में गांव मझियारना ( बैजनाथ)
के किशोरी लाल ने कहा कि वह भेड़ -बकरियों को लेकर बंगाणा के तलमेट की और जा रहा था , तभी अचानक  एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन चालक ने भेड़ -बकरियों को कुचल दिया और फरार हो गया ।उसने  कहा कि अचानक हुई दुर्घटना में वह वाहन का नंबर नोट नहीं कर सका। 
  बंगाणा पुलिस थाना प्रभारी प्रेम पाल शर्मा ने  कहा कि 
फरार वाहन चालक को पकडने के लिए सड़क के आस पास  लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की  जांच की जा रही है। 



No comments:

Post a Comment