चंबा. 08 जनवरी (3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के चंबा में चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर पंजपुला के पास कल एक कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक युवक की दबकर मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
मृतक की पहचान चौगान, नूरपुर ( कांगड़ा )के सौरभ मेहरा (24)के रुप में की गई है। हाल ही में उसकी जेई के पद पर नियुक्ति हुई थी और कल वह अपने पिता के साथ ड्यूटी ज्वाइंनिग करने जा रहा था।
गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment