कौर 14 वोट लेकर चंडीगढ़ की 28 वीं मेयर बनी। जबकि आम आदमी पार्टी की अंजू कत्याल को 13 वोट मिले।
गौरतलब है कि चुनाव 24 दिसंबर को हुए और 27 दिसंबर को नतीजे आये , जिसमें आप को 14 , भारतीय जनता पार्टी को 12 , कांग्रेस को आठ और शिअद को एक सीट मिली थी। इसके बाद चंडीगढ़ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष देविंदर बबला की पत्नी हरप्रीत कौर बबला भाजपा में शामिल हो गई। जिसके बाद भाजपा के वोटों की संख्या 14 हो गई है। उसके पास एक और वोट शहर की सांसद किरण खेर का है।
मेयर के चुनाव के लिए कांग्रेस के सात पार्षद और शिरोमणि अकाली दल के एकमात्र सदस्य ने वोटिंग नहीं की।
वहीं आप का एक वोट इनवैलिड होने के कारण आप पार्षदो ने हंगामा और प्रदर्शन किया। उन्होने आरोप लगाया की जानबूझकर एक वोट खराब की गई है।
आप के पार्षद वहीं डटे हुए हैं उनका कहना है कि जब तक उनका मेयर नहीं बनाया जाता वह यहां से नहीं जायेगे।उन्होने दोबारा से वोटिंग करने की मांग की।
No comments:
Post a Comment