Tuesday, January 4

भिवानी के पूर्व सैनिक ने 5 करोड़ की लॉटरी का इनाम जीता

भिवानी. 04 जनवरी (3आईन्यूज) हरियाणा के भिवानी जिला के एक पूर्व सैनिक ने नगालैंड सरकार की 
 5 करोड़ की लॉटरी का इनाम जीता है।
  गांव बड़दू मुगल निवासी अत्तर सिंह ने कहा कि वह पिछले 15 साल से लॉटरी खरीद कर किस्मत आजमा रहे हैं और इस दौरान कई  छोटे ईनाम जीते। 
  श्री सिंह ने कहा कि 30 फीसदी टैक्स कटने के बाद उनको साढ़े तीन करोड़ रुपये मिलेंगे, लेकिन वह पहले की तरह सामान्य जीवन बसर करेंगे और कुछ पैसा नेक कामों में लगायेंगे।

No comments:

Post a Comment