Tuesday, January 4

धर्मशाला में एक मिक्सर ट्रक के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत

कांगडा, 04 जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश के कांगडा जिला में धर्मशाला के पास कल एक मिक्सर ट्रक के  नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। 
मृतक की शाहपुर के राजोल निवासी  प्रीतम सिंह(44)के रुप में की गई है। 
  प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीतम सिंह मिक्सर  को साफ कर रहा था, इस दौरान मिक्सर कच्ची मिट्टी में धंस कर पलट गया और उसके नीचे उसकी दबकर मौत हो गई। 
  पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

No comments:

Post a Comment