Tuesday, January 11

चौपाल में बर्फ पर जीप फिसलकर खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत

शिमला , 11जनवरी (3आईन्यूज़) हिमाचल प्रदेश में शिमला जिला के उपमंडल चौपाल की तहसील कुपवी में कल शाम एक जीप के खलाणी मोड़ पर बर्फ में फिसलने के बाद गहरी खाई में गिरने दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई।
  मृतकों की पहचान प्रिया( 5) , निखिल (16) झूशु राम, मुकेश (26 )  रमा (30)  और रक्षा (23) के रूप में हुई है। 
  घटना की सूचना पाकर कुपवी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।  चौपाल के उप पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है। जिला प्रशासन की ओर से कुपवी तहसीलदार राजेंद्र शर्मा मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत दी है। 

No comments:

Post a Comment