Thursday, January 13

मंडी में कार खड्ड में गिरी, चालक की मौत

मंडी,13 जनवरी(3आईन्यूज) हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला गोहर उपमंडल में कल देर शाम एक कार के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार युवक की मौत हो गई।
  मृतक की पहचान कोहलू निवासी बिट्टू के  रूप में की गई है। 
गौहर थाना प्रभारी अश्विनी कुमार ने  हादसे की पुष्टि की है। पुलिस मामले  की जांच कर रही है। 

No comments:

Post a Comment