फिरोजपुर ,13 जनवरी(3आईन्यूज)पंजाब में मोगा -अमृतसर मार्ग पर जीरा उपमंडल के तहत अमरगढ बंडिया गांव के पास कल गहरी धुंध के कारण एक बस और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।
फैडरेशन प्रधान गुरमुख सिंह संधू (जीरा)ने कहा कि मृतक अमृतसर जिला के पट्टी के रहने वाले थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब कार में एक लड़की और चार युवक लुधियाना से पट्टी जा रहे थे। रास्ते में बी़. के. एस कालेज मुहार के पास गहरी धुंध के कारण कार की बस से टक्कर हो गई जिसमें पांचों की मौत हो गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment