Thursday, January 13

केजरीवाल ने खरड में चुनाव प्रचार किया

मोहाली, 13जनवरी(3आईन्यूज) आम आदमी(आप) पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और आप पंजाब के प्रधान भगवंत मान ने कल खरड विधानसभा में घर घर जाकर प्रचार कर वोट देने की अपील की। 
   पंजाब के लोगों ने भी आप पार्टी को वोट देने का आश्वासन दिया है।
   श्री केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में दशकों से चला आ रहा कांग्रेस और बादलों का गठजोड़ अब खत्म होगा। पंजाब इस बार बदलाव की ओर है। 

No comments:

Post a Comment